केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। महंगाई भत्ते का इंतजार कर रहे लाखो कर्मचारियों के लिए के बड़ी खबर है। अब उनको महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी के लिए ज्यादा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा। केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता सितंबर माह के अंतिम सप्ताह में बढ़ना तय है। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर की जाती है।
AICPI इंडेक्स के जनवरी से जून तक के आंकड़े जारी कर दिए गए है। इससे अब यह साफ़ हो गया है की इस बार महंगाई भत्ते में कितना उछाल देखने को मिलेगा। 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन प्राप्त करने वाले केंद्रीय कर्मचारियो और पेंशनर्स को इसका सीधा लाभ मिलेगा। मौजूदा समय में केंद्रीय कर्मचरियो को 50 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।
जैसा की हम जानते है केंद्र सरकार द्वारा साल में दो बार यानी की हर छमाही में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की जाती है। इस साल के दूसरे छमाही के लिए सरकार अब जल्द ही महंगाई भत्ते का एलान करने वाली है। आज के इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको संबंधित संपूर्ण खबर विस्तार से बताने वाले है, हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़े।
इतनी होगी महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी
जनवरी से जून 2024 के लिए जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों से यह तय है की केंद्रीय कर्मचारियों के लिए जुलाई 2024 से 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ेगा। केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी की जाएगी। जारी AICPI इंडेक्स के आंकड़ों में 1.5 अंक का उछाल हुआ है। मई में AICPI इंडेक्स के आंकड़े 139.9 अंक थे जो की बढ़कर 141.4 अंक हो गए है। इन आंकड़ों से साफ़ होता है की इस बार महंगाई भत्ते में 3 फीसदी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
सितंबर में ही होगा महंगाई भत्ते का ऐलान
सूत्रों के मुताबिक़ महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर माह की 25 तारीख को होने वाली केबिनेट बैठक में किया जाएगा। यानी की कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान सितंबर महीने के अंतिम सप्ताह में किया जाएगा। इस महंगाई भत्ते को जुलाई से ही लागू किया जाएगा। बीच के महीनो के महंगाई भत्ते का भुगतान एरियर के रूप में किया जाएगा। 7वें वेतन आयोग के तहत वेतन लेने वाले केंद्रीय कर्मचारियों को 53 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता दिया जाएगा।
शून्य नहीं होगा महंगाई भत्ता
कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते की केलकुलेशन ऐसे ही आगे चलती रहेगी। महंगाई भत्ता शून्य नहीं किया जाएगा। बढ़ने वाला महंगाई भत्ता बढ़कर 53 फीसदी हो जाएगा। इसे लेकर कोई तय नियम नहीं निकाला गया है। पिछली बार ऐसा तब किया गया था जब बेस ईयर में बदलाव किया गया था। अभी बेस ईयर में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।
तीन महीने का मिलेगा एरियर
यदि सितंबर माह में महंगाई भत्ते का ऐलान हो जाता है तो इसका भुगतान अक्टूबर माह की सैलेरी के साथ किया जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों को पिछले तीन माह का एरियर भी दिया जाएगा। अभी 50 फीसदी का महंगाई भत्ता दिया जा रहा है इसमें 3 फीसदी की बढ़ोतरी करने पर 53 फीसदी के हसाब से महंगाई भत्ता दिया जाएगा। तीन माह के एरियर में यह नया महंगाई भत्ता भुगतान होगा।