राजस्थान सरकार के द्वारा अब राशन लेने की शर्तो को सख्त बनाया जा रहा है। राज्य सरकार के द्वारा राशन कार्ड धारको को ई-केवाईसी करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सरकार ने राशन कार्ड के लाभार्थियों के लिए ई केवाईसी अनिवार्य कर दी है। वे लोग जो फ्री राशन का लाभ ले रहे है उन्हें अब ई केवाईसी करवाना जरुरी है। ई केवाईसी नहीं करवाने की स्थिति में लाभार्थी फ्री राशन से वंचित रह सकते है।
राजस्थान के खाद्य सुरक्षा मंत्री सुमित गोदारा ने कहा की अब ई-केवाईसी के बिना लोगो को फ्री राशन का लाभ नहीं मिलेगा। इस संबंध में मंत्री सुमित गोदारा ने बताया की राष्ट्र्रीय खाद्य सुरक्षा को ई-केवाईसी के लिए 31 अक्टूबर तक का समय दिया है। इससे पहले सभी लाभुक अपना अपना ई-केवाईसी करवा ले। सभी लाभुकों को 31 अक्टूबर से पहले पहले अपना ई केवाईसी करवा लेना है, यदि इससे पहले आप ई केवाईसी नहीं करवाते हो तो आप इस योजना का लाभ नहीं ले पाओगे।
इतने लोगो को मिल रहा है राशन
राजस्थान में यदि कुल राशन कार्ड धारको की बात करे तो 4 करोड़ 46 लाख से भी अधिक है। यानी की इन लोगो को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत फ्री राशन का लाभ दिया जा रहा है। इन लोगो में से 3 करोड़ 60 लाख 52 हजार लोगो ने अपना ई केवाईसी करवा लिया है जबकि 85 लाख 48 हजार लोगो के ई केवाईसी करवाना अभी बाकी है। यदि समय रहते ये लोग अपना ई केवाईसी नहीं करवाते है तो इसके लिए खतरा है।
ई-केवाईसी करवाना क्यों है अनिवार्य?
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले राशन में कई तरह के फर्जीवाड़े हो रहे है। ऐसे में इन फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए सरकार सभी राशन कार्ड लाभुकों के ई-केवाईसी करवा रही है। इससे योग्य उम्मीदवारों को ही फ्री राशन का लाभ मिलेगा। ई-केवाईसी के जरिए योग्य उम्मीदवारों की पहचान की जा सकेगी। इसीलिए खाद्य आपूर्ति विभाग ने ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरी करने की पहल को तेज किया गया है। जल्द से जल्द आप भी अपना ई-केवाईसी करवा ले ताकि बाद में कोई समस्या न हो।
सरकार की यही मंशा है की कोई भी पात्र व्यक्ति इस योजना से वंचित नहीं रहे। इस योजना की योग्यता रखने वाले सभी लोगो को फ्री राशन का लाभ मिले। इस योजना के तहत इनकम टेक्स भरने वाले, चौपहिया वाहन रखने वाले आदि लोगो को अपात्र घोषित किया जाएगा। ई-केवाईसी के जरिए योग्य उम्मीदवारों की पहचान की जा रही है। अभी बड़ी संख्या में अपात्र लोगो को इस योजना का लाभ मिल रहा है। फर्जी लोगो की जाँच की जा रही है। और उन्हें इस योजना से हटाया जा रहा है।