सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में एक बड़ा ऐलान किया है। बीजेपी सरकार ने कहा की यदि हमारी सरकार इस बार चुनाव जीतती है तो पीएम किसान योजना की मिल रही राशि को 6000 रुपए से बढ़ाकर 10000 रुपए कर दिया जाएगा। इसके अलावा बीजेपी सरकार ने महिलाओ को भी 18000 रुपए हर साल देने की घोषणा की है।
दरअसल, जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने वाले है। ऐसे में किसानो और महिलाओ के वोट को रुझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के द्वारा पूरा जोर लगाया जा रहा है। सरकार द्वारा चुनावी समय में किसानो और महिलाओ के लिए योजनाओ का पिटारा खोला जा रहा है। बीजेपी ने अपने चुनावी संकल्प पत्र में कई सारी घोषणाए की है।
बिजली बिल की दरों में 50 फीसदी की होगी कमी
चुनावी समय में बीजेपी सरकार ने अपने संकल्प पत्र में कहा की कृषि कामो के लिए बिजली की दरों में 50 फीसदी कमी की जाएगी। इससे किसानो को सीधा लाभ मिलेगा। किसानो को सिंचाई जैसी गतिविधियो को पूरा करने में आसानी होगी। इसके आलावा सरकार ने कृषि यंत्रो पर सब्सिडी देने की भी बात कही है।
बीजेपी के संकल्प पत्र में शामिल अन्य घोषणाए
- किसानो की आय को बढ़ाने के लिए मक्का, गेंहू, धान आदि के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य सुनिश्चित किया जाएगा।
- सिंचाई प्रणाली का आधुनिकरण किया जाएगा और ड्रिप जैसी तकनीकों को बढ़ावा दिया जाएगा।
- किसानो को कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। इसके अलावा किसानो को आधुनिक कृषि पद्धतियों में निवेश करने के लिए ऋण दिया जाएगा।
- जम्मू कश्मीर में बागवानी उत्पाद संस्करण और विपणन सहकारिता को बढ़ाया जाएगा।
- बागवानी, विदेशी फूलो की खेती, मधुमखी पालन, मछली पालन आदि को बढ़ावा दिया जाएगा।
- केसर की खेती को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक कृषि तकनीकों को बढ़ावा दिया जाएगा।
- कश्मीरी सेब के उतपादन को बढ़वा दिया जाएगा आदि।